राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) भारत में सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोह है। ये पुरस्कार फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाला भारत का सबसे पुराना अवॉर्ड्स हैं जो कि सन 1954 में स्थापित हुआ था। यह NFA अवॉर्ड्स तीन कैटेगरी मे प्रदान किये जाते है: गैर फीचर फिल्म, फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन|
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, हर साल सरकार द्वारा नियुक्त एक राष्ट्रीय पैनल विजेता का चयन करता है, और उन्हें NFA अवॉर्ड्स दिया जाता है। ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता हैं। राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन होने के बाद, वहां पुरस्कार विजेता फिल्मों को जनता के लिए प्रदर्शित किया जाता है। पिछले वर्ष में घोषित सभी निर्मित फिल्मो का सर्वश्रेष्ठ योग्यता वाला गौरव प्राप्त करता हैं, साथ ही देश के प्रत्येक क्षेत्र और भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए पुरस्कार प्रदान करा जाता हैं। यह समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है।
Awarded | Film Award – achievements for Indian cinema |
Location | Vigyan Bhavan, New Delhi |
Country | India |
Presented by | Directorate of Film Festivals |
First awarded | 10 October 1954 |
Last awarded | 25 October 2021 |
Website | dff.nic.in |
Organize national film awards
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के द्वारा किया जाता है. और डीएफएफ (dff) DIRECTORATE OF FILM FESTIVALS ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का काम देखता है, जिसमें अवॉर्ड्स की घोषणा से लेकर ceremony के आयोजन तक का काम शामिल है। पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला जूरी द्वारा किया जाता है जिसमें सिनेमा, अन्य संबद्ध कलाओं और मानविकी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होते हैं।
Juries and Rules
जूरी की नियुक्ति भारत में फिल्म समारोह निर्देशालाओ द्वारा की जाती है। पुरुस्कारों के लिए पहले फिल्म निर्माताओं से प्रविष्टियां मांगी जाती हैं, जिसके बाद सरकार की ओर से दोनों, फीचर फिल्म श्रेणी के तहत विजेताओं का चयन जूरी द्वारा किया जाता है जिसमें 13 सदस्य होते हैं और गैर फीचर फिल्म श्रेणी के लिए के लिए विजेताओं का चयन जूरी द्वारा किया जाता है जिसमें 5 सदस्य होते हैं। ज्यूरी सभी फिल्मों को देखती हैं और विभिन्न कैटेगरी के आधार पर कालाकारों और फिल्मों का चयन किया जाता है। चयन प्रक्रिया के दौरान किए गए विचार विमर्श पूर्ण रूप से गोपनीय होते है और पूरी स्वतंत्रता, निष्पश्रता के साथ अवार्ड्स विजेताओं का चयन किया जाता है। इसमें अवार्ड्स अलग अलग कैटेगरी में दिए जाते हैं जैसे फीचर फिल्में, गैर फीचर फिल्में, सर्वश्रेष्ठ लेखन, फिल्म अनुकूल प्रदेश, विशेष उल्लेख आदि होते हैं, इसमें फिल्मों और कलाकारों दोनों का चयन होता है।
रूल्स: विजेता प्रविष्टि के चयन के लिए नियमों की एक सूची एक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत की जाती है जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विनियम कहा जाता है। चयन के मानदंड में कई खंड शामिल हैं। मानदंडों के अनुसार, एक फिल्म को 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया जाना है। तभी फिल्म प्रतियोगिता में प्रवेश करने के योग्य होती है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली फिल्मों का निर्माण भारत में होना चाहिए। अगर फिल्म किसी विदेशी संस्था द्वारा सह-निर्मित है, तो छह अन्य शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना होगा। सभी शर्तों को पूरा करने के बाद, एक फिल्म विजेता प्रविष्टि सूची के लिए योग्य है।प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली फिल्म एक भारतीय द्वारा निर्देशित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में फिल्म के प्रवेश के लिए यह प्रमुख आवश्यकताओं में से एक है।
Film Awards
राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में हर कैटेगरी के आधार पर अलग पुरुस्कार दिया जाता है, जिन्हें रजत कमल, स्वर्ण कमल आदि नाम से जाना जाता है. कुछ अवॉर्ड में नकद पुरस्कार के रूप में धन राशि भी दिया जाता है, जबकि कुछ कैटेगरी में सिर्फ मेडल ही दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया जाता है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म विनर को स्वर्ण कमल (Golden Lotus Award) और ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं. कई कैटेगरी में रजत कमल (Silver Lotus Award)और डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं और कई फिल्मों में एक लाख रुपये दिए जाते हैं. यह विभिन्न श्रेणी (category) के आधार पर तय किया जाता है. सभी विजेताओं को एक पदक, नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है। फीचर फिल्म्स की 6 श्रेणियां, गैर-फीचर फिल्म्स से 2 और सिनेमा सेक्शन पर श्रेष्ठ लेखन को स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस अवार्ड) और शेष श्रेणियों को रजत कमल (सिल्वर लोटस अवार्ड) के लिए पात्र होते है।